19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलता कोयले ले जाने से रेलवे ने किया इनकार

खलारी : केडी ओल्ड साइडिंग में रेलवे रैक में जलता कोयला लोड किये जाने से नाराज रेलवे प्रबंधन ने रैक खींचने से मना कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम रोसा पावर प्लांट के लिए कोयला लेने के लिए रेलवे रैक केडी ओल्ड साइडिंग में लगा था. रात 11.15 बजे उस पर कोयला लोड […]

खलारी : केडी ओल्ड साइडिंग में रेलवे रैक में जलता कोयला लोड किये जाने से नाराज रेलवे प्रबंधन ने रैक खींचने से मना कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम रोसा पावर प्लांट के लिए कोयला लेने के लिए रेलवे रैक केडी ओल्ड साइडिंग में लगा था. रात 11.15 बजे उस पर कोयला लोड कर दिया गया.

रवाना होने से पूर्व जब रेल चालक गार्ड ने रैक की जांच की, तो पाया कि मालगाड़ी के 10 डिब्बों से धुआं निकल रहा है. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद रेल प्रबंधन ने रैक खींचने से इनकार कर दिया. प्रबंधन का कहना था कि आग बुझाने के बाद ही रैक भेजा जायेगा.

सूचना मिलने पर एनके प्रबंधन ने टैंकर भेज कर आग कोयले में लगी आग को बुझाया. इसके बाद गुरुवार को पूर्वाह्न् 11 बजे रैक रोसा पावर प्लांट के लिए रवाना हुआ. रैक के 12 घंटे साइडिंग में खड़ा रहने के कारण सीसीएल को बतौर जुर्माना रेलवे को 72 हजार रुपये देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें