15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन अधीक्षक का घेराव

बेतियाः बेटिकट पकड़े गये यात्रियों के परिजनों ने गुरुवार को बेतिया स्टेशन अधीक्षक का घेराव किया तथा न्याय दिलाने की मांग की. जानकारी के अनुसार बुधवार को नरकटियागंज जंकशन पर बेटिकट यात्र कर रहे आदिवासी समुदाय के दर्जन भर से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया था. सभी बेटिकट यात्रियों को बेतिया रेल न्यायालय में प्रस्तुत […]

बेतियाः बेटिकट पकड़े गये यात्रियों के परिजनों ने गुरुवार को बेतिया स्टेशन अधीक्षक का घेराव किया तथा न्याय दिलाने की मांग की. जानकारी के अनुसार बुधवार को नरकटियागंज जंकशन पर बेटिकट यात्र कर रहे आदिवासी समुदाय के दर्जन भर से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया था. सभी बेटिकट यात्रियों को बेतिया रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां रेल न्यायिक दंडाधिकारी जयराम प्रसाद ने सभी बेटिकट यात्रियों को अर्थदंड के बाद मुक्त करने का आदेश दिया था.

रुपये के अभाव में बेटिकट यात्री बुधवार को नहीं छूट पाये. गुरुवार को जब यात्रियों के परिजन पकड़े गये बेटिकट यात्रियों को छुड़ाने आये तो कतिपय कर्मियों से दंड की गयी राशि से अधिक राशि की मांग की जाने लगी. इसके विरोध में बेटिकट यात्रियों के परिजनों ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय का घेराव कर न्याय की मांग करने लगे. घेराव करने वालों में बगहा एक के अमोलवा सिंघाड़ी गांव निवासी नर्मदा साह, तरुण साह, शंकर साह, रामपुकार साह सहित दर्जनों आदिवासी परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि रेल न्यायालय के आदेश के बावजूद कुछ कर्मी निर्धारित दंड से अधिक राशि की मांग कर रहे हैं.

इधर, इस घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक बच्च राम ने रेल न्यायालय को दिया. जिसके बाद रेल न्यायिक दंडाधिकारी जयराम प्रसाद के आदेश पर सभी बेटिकट यात्रियों को निर्धारित अर्थदंड के बाद मुक्त कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें