पटना: पटना जिला पुलिस ने आज बांकीपुर बस पडाव में रांची से आयी एक बस से 20 लाख रुपये के 250 कार्टून भरी अवैध दवा को आज जब्त कर लिया.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने रांची से पटना पहुंची बस से बिना वैध दस्तावेज के लायी गयी 20 लाख रुपये के 250 कार्टून दवा को आज जब्त कर लिया.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने पटना के पीरबहोर थानांतर्गत भंवर पोखर मुहल्ला निवासी संतोष पांडेय उर्फ बच्चू पांडेय को गिरफ्तार किया है, जो बस में टिकट बुकिंग का काम करता है.