प्रभात खबर से खास बातचीत में बोले गायक ऐश्वर्य निगम
2014 साबित होगा लकी रिलीज होंगी चार फिल्में
पहली बार एक फिल्म में गाये तीन गाने
गायकों को रॉयल्टी बेहतर कदम
ऐश्वर्य कहते हैं, सरकार ने गायकों के लिए रॉयल्टी की घोषणा कर अच्छी पहल की है. इससे गायकों का भविष्य सुधरेगा. अभी हमलोगों ने गायकों की संस्था साईं बनायी है. इसमें मशहूर पाश्र्वगायक सोनू निगम के साथ 43 सदस्य हैं. संस्था के सदस्यों की संख्या बढ़ेगी. हमलोगों की महीने में दो बार साथ में बैठते हैं. इससे लोगों से मिलने जुलने का अवसर मिलता है.
मुजफ्फरपुर फिल्म संगीत के क्षेत्र में 2014 शहर के पाश्र्वगायक ऐश्वर्य निगम के नाम रहेगा. इस वर्ष चार फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें कई गाने ऐश्वर्य ने गाये हैं. इन फिल्मों में सलमान खान की फिल्में भी हैं. नये साल में ऐश्वर्य के पाश्र्वगायन की पहली फिल्म गैंग्स ऑफ घोस्ट रिलीज होगी. इसका म्यूजिक 17 जनवरी को रिलीज हो रहा है. अपने करियर में ऐश्वर्य ने पहली बार किसी एक फिल्म में तीन गाने गाये हैं. परदे पर अभिनेता सरमन जोशी व जैकी श्रफ इनकी आवाज को दुहराते दिखेंगे. इसके बाद गैंग्स ऑफ गरतुल्ले रिलीज होगी. इसमें नवाजउद्दीन के लिए ऐश्वर्य ने आवाज दी है.
नये वर्ष को ऐश्वर्य अपने करियर के लिए बेहतर मान रहे हैं. वे कहते हैं, सलमान खान हीरो का रीमेक बना रहे हैं. जिसके हीरो सूरज पांचाली हैं. फिल्म के लिए उन्होंने गाना गाया है. इसके अलावा अक्षय कुमार व गोविंदा के लिए भी ऐश्वर्य गाने गाये हैं. ऐश्वर्य ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में ये बातें कहीं.
बिना मेहनत मिला काम. फिल्मी कैरियर के सवाल पर ऐश्वर्य कहते हैं, 2007 में सारेगामा रियलिटी शो जीता था. उसके बाद से वे मुंबई में हूं. उस वक्त जब वे नये थे, तब भी फिल्में मिल रही थी, लेकिन वक्त गुजरने के साथ पहचान बढ़ी. फिल्मकारों को उनकी गायकी पसंद आयी. उन्हें दूसरों की तरह संघर्ष नहीं करना पड़ा. हर वर्ष उनका करियर आगे बढ़ रहा है. उनके काम को सराहा जा रहा है.
रणवीर के लिए गाकर ख्वाहिश हुई पूरी. ऐश्वर्य कहते हैं, रॉक स्टार फिल्म में उनहोंने अभिनेता रणवीर कपूर की एक्टिंग देखी थी. उस समय उनके मन में यह इच्छा जगी थी, वे भी रणवीर के लिए गा पाते. ईश्वर ने शायद उनकी बात सुन ली थी. बेशरम फिल्म में उन्होंने रणवीर के लिए गाना गया. कहते हैं, फिल्म के प्रीमियर पर मैं और मेरी मम्मी गये थे. दोनों गाना सुनकर इमोशनल हो गये. ये मेरे जीवन का यादगार लम्हा था, क्योंकि मेरे साथ मेरी मां थी. ऐश्वर्य की आवाज फिल्मों के साथ टीवी पर भी गूंज रही है. कौन बनेगा करोड़पति के सातवें एडिसन में थीम सांग ऐश्वर्य ने गाया. इसके अलावा धारावाहिक जी लें जरा..के टाइटिल सांग को आवाज दी है.
यादगार रहेंगे कई क्षण. ऐश्वर्य कहते हैं, 2013 अब जानेवाला है, लेकिन इस साल ऐसे कई लम्हे हैं, जो मेरे लिये यादगार बन गये. इनमें सचिन का क्रिकेट से सन्यास भी है. क्योंकि जब उन्होंने शतकों का सैकड़ा लगाया था, तब मुकेश अंबानी की ओर से उन्हें पार्टी दी गयी थी. उस पार्टी में मैंने सचिन के लिए गया था. उस समय सामने लता मंगेसकर जैसी महान कलाकार बैठी थी. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. सचिन का मैंने हाथ चूमा था. सचिन की पत्नी अंजली व मुकेश अंबानी की पत्नी ने मेरे गाने की तारीफ की थी.
मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन आप पार्टी की जीत भा रही है. ये पार्टी मेरे पिता मुकेश रंजन को भी पसंद है. पापा की पसंद मेरी पसंद है. ऐश्वर्य की चाहत है, वह बिहार और खास तौर पर मुजफ्फरपुर के लिए कुछ करें. उनका कहना है, मैं इस बात पर विचार कर रहा हूं. कैसे और कौन भूमिका में मैं यहां