वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने भारतीय चिंताओं को वाजिब बताते हुए कहा कि 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर वहां के विदेशी लड़ाकों के भारतीय सीमा की तरफ जाने का अभी कोई खतरा नहीं है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि जेम्स डोबिन्स ने कल कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि अफगानिस्तान के विदेशी लडाकों के भारतीय सीमा पर जाने का निकट भविष्य में कोई खतरा है.
बदकिस्मती से, अन्य चीजों के साथ, अफगानिस्तान में जंग खत्म नहीं हुई है.’’ डोबिन्स ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेशी मामलों की समिति की ओर से आहूत अफगानिस्तान पर संसदीय सुनवाई में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘लेकिन भारतीय चिंता वैध है और यह ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके बारे में हमें सचेत रहने की जरुरत है.’’