नयी दिल्ली : लोकपाल विधेयक आज राज्यसभा में पेश हुआ. सरकार ने आज लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक को चर्चा के लिए राज्यसभा में रखा. महंगाई के मुद्दे पर सपा सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
उन्होंने इन रिपोर्टों को भी खारिज किया कि संसद के शीतकालीन सत्र को निर्धारित समय से पूर्व समाप्त किए जाने की कोई योजना है. सरकार द्वारा शुक्रवार तक संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने पर विचार किए जाने संबंधी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र को छोटा करने की अभी कोई योजना नहीं है. हमने अन्य कार्यो के लिए भी समय आवंटित किया हुआ है और हमारी प्राथमिकताओं की एक सूची है.’’ उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सरकार को वित्त और रेलवे मंत्रालयों की अनुदानों की अनुपूरक मांगों को भी पारित करवाना है.
पांच दिसंबर को शुरु हुआ संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलने का कार्यक्रम है. सरकार ने गांधीवादी नेता अन्ना हजारे को आश्वासन दिया है कि लोकपाल विधेयक को संसद के चालू सत्र में ही लाया जाएगा लेकिन अन्ना विधेयक को जल्द पारित कराने की अपनी मांग को लेकर पहले ही अनिश्चिकालीन अनशन पर बैठ चुके हैं और आज उनके अनशन का तीसरा दिन है.