नयी दिल्ली : अब बेरोजगारों के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रोजगार के द्वार खोलने जा रहा है. संगठन 10 हजार 188 सिपाही व एसआइ की भर्तियां करेगा. यह भर्तियां तीन साल के अंदर कई चरणों के दौरान होंगी. पहले चरण में 300 से 500 तक भर्तियां होंगी. भर्तियों के साथ एसएसबी का 65 बटालियन से बढ़कर 74 बटालियन तक विस्तार हो जाएगा. एसएसबी महानिरीक्षक अविनाश चंद्रा ने यहां बताया कि पिछले दो वर्षो में एसएसबी ने 7147 पुरुष व महिला सिपाहियों की भर्तिया कीं. भर्ती प्रक्रिया जारी है.
आईजी चंद्र ने बताया कि बार्डर पर चुनौतियां बढ़ रही हैं. बार्डर पर भारत और नेपाल दोनों तरफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने सेफ हाउस बना रखे हैं जहां आतंकियों के ठहरने के अलावा गोला-बारूद और असलहे सुरक्षित रखे जाते हैं.
यहीं से असलहों की सप्लाई भी होती है. भारत- नेपाल की संयुक्त बैठकों में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद बॉर्डर के आसपास किसी भी नए निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में सीमा की सुरक्षा और संवेदनशील हो गयी है. नई भर्तियों से सीमा सुरक्षा बल को काफी मजबूती मिलेगी.