कोलकाता/नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में अब कांग्रेस विरोधी हवा चल पड़ी है, जिस प्रकार से चार राज्यों में कांग्रेस को हार का मुंह देखने को मिला है, इससे यह साफ जाहिर होता है कि देश की जनता अब कांग्रेस को नहीं चाहती है.
वहीं, भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हवा के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और इससे कन्नी काट गयीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को महंगाई ने डूबाया है. जिस प्रकार से महंगाई बढ़ी है, विशेष कर प्याज व उर्वरक सामानों की. इससे लोगों का जीवन दूभर हो गया है. इसके अलावा खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश व पिछले दो-तीन वर्षो में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि, उनके हारने का प्रमुख कारण है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के फैसले के बाद तृणमूल कांग्रेस ने 18 सितंबर 2012 को समर्थन वापस ले लिया था. उनकी पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या नहीं, मुख्यमंत्री ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में धर्म निरपेक्ष सरकार होनी चाहिए, जो यहां आर्थिक व राजनीतिक स्थिरता लाने में सक्षम होगी, उनकी पार्टी उसको ही समर्थन करेगी.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अकेले की चुनाव लड़ेगी. वह कांग्रेस, भाजपा व माकपा के खिलाफ हैं, लेकिन किसी से भी बातचीत करने के लिए वह तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में वह नहीं जानती हैं, इसलिए इसके बारे में वह कुछ नहीं कहेंगी.