17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत के लिए विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

बालुरघाट : पिछले कई वर्षो से कोहरिरामपुर ब्लॉक की पुंडरी ग्राम पंचायत के बेनाइल गांव की सड़कें बदहाल हैं. बुधवार को विद्यार्थियों ने जिला शासक व जिला परिषद के सभाधिपति को ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थियों ने जिला शासक भवन व जिला परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, बेनाइल मिशन मोड़ से दानग्राम तक […]

बालुरघाट : पिछले कई वर्षो से कोहरिरामपुर ब्लॉक की पुंडरी ग्राम पंचायत के बेनाइल गांव की सड़कें बदहाल हैं. बुधवार को विद्यार्थियों ने जिला शासक व जिला परिषद के सभाधिपति को ज्ञापन सौंपा.

विद्यार्थियों ने जिला शासक भवन व जिला परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, बेनाइल मिशन मोड़ से दानग्राम तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क काफी दिनों से ईंट सोलिंग हालत में पड़ी हुई है. जगह-जगह ईंट हट जाने से गड्ढों की भरमार है, जिससे स्थानीय गांव के लगभग एक हजार लोगों को यातायात में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

खास कर विद्यार्थियों को अधिक परेशानी हो रही है. सड़क खराब होने के कारण गांव में कोई गाड़ी न आती है और न जाती है. इस बारे में स्थानीय बीडीओ को शिकायत किये जाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. विद्यार्थियों का कहना है अब देखना यह है कि जिला परिषद क्या कदम उठाती है. यदि उसने सड़क की मरम्मत नहीं की, तो हम बृहद आंदोलन पर उतरेंगे.

जिला परिषद की सभाधिपति ललिता तिग्गा ने कहा कि ज्ञापन के आधार पर सड़क मरम्मत पर ध्यान दिया जायेगा. अतिरिक्त जिला शासक सजल कांति ठेकेदार ने मामले को गंभीरतापूर्वक देखने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें