बाराचट्टी (गया): बाराचट्टी थाने के पूर्णी धनगाईं गांव में बुधवार को भाकपा माओवादी व नक्सली संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गये. हालांकि, इस घटना में तीन माओवादियों के मारे जाने की खबर है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन लोगों को गोलियां लगी हैं. इनमें दो घटनास्थल पर ही ढेर हो गये. एक को घायलावस्था में ले जाया गया.
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. माओवादियों की लाशें पुलिस को अब तक हाथ नहीं लगी हैं. माओवादी अपने साथियों की लाश उठा ले गये. गोलीबारी में चतरा के प्रतापपुर थानांतर्गत पांडेपुर गांव के माओवादी रमेश भारती सहित दो ढेर हो गये. इस घटना में माओवादी के चार सदस्यों को भी टीपीसी द्वारा अगवा किये जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि झारखंड की सीमा से टीपीसी के सदस्यों ने प्रवेश किया.
नक्सलियों की हिट लिस्ट में 42 थानेदार
पूर्वी बिहार के चार नक्सलग्रस्त जिलों के 42 थानेदार नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं. इन जिलों में मुंगेर, जमुई, बांका व लखीसराय शामिल हैं. स्पेशल ब्रांच के एसपी ने वैसे सभी थानेदारों को जो नक्सलियों के निशाने पर हैं, उनकी सूची जारी की है.