– डीसी ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ की बैठक
– अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दें
रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में बुधवार को उपायुक्त डॉ सुनील कुमार की अध्यक्षता में एनएचएआइ व अन्य पदाधिकारियों के साथ फोरलेन सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डॉ सुनील ने सड़क निर्माण में आ रही परेशानियों के संबंध में एनएचएआइ के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली.
उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को एक माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मांडू प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क पर मांडू चट्टी से ब्लॉक तक सर्विस रोड, नाली व स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि रैयती भूमि जिसे अधिग्रहण किया जा चुका है, पर जिला भू अजर्न विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है, वैसे जमीन व मकान मालिकों को तत्काल मुआवजा दें.
उपायुक्त ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
कुजू-घाटो जाने वाले मार्ग पर कोयले की ढुलाई करने वाले ट्रकों से फैलने वाले प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों के विरोध के बाद बुधवार को उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीसीएल, टाटा कंपनी व ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीसी ने टाटा कंपनी को सड़क पर जमे डस्ट को हटा कर पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया.
ग्रामीणों की मांग पर डीसी ने कुजू सरना स्थल से लेकर कुजू चौक तक सड़क मरम्मत कार्य तत्काल कराने का निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिया.