कटकमसांडी (हजारीबाग) : कटकमसांडी से हजारीबाग लौट रहे हजारीबाग सदर के विधायक सौरभ नारायण सिंह के काफिले के सामने अचानक नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का दस्ता आ गया. पुलिस वाहन को देखते ही नक्सली भाग खड़े हुए. घटना शाम 5.30 बजे की है.
विधायक श्री सिंह कटकमसांडी के उर्स लाइन विद्यालय में छात्रावास का उदघाटन करने गये थे. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नक्सली सड़क पर खड़े हैं. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग स्थित कनौदा घाटी में सड़क पर टीपीसी के लोग थे.
पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी भागने लगे. थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि छापामारी अभियान चलाया गया, पर कुछ पता नहीं चल पाया. समाचार लिखे जाने तक विधायक सौरभ नारायण सिंह से संपर्क नहीं हो पाया.