जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मुख्य सड़क स्थित माइंस करंजिया क्रशर के समीप बीती रात दो बोलेरों की सीधी टक्कर में उस पर सवार छह व्यक्ति जख्मी हो गये.
जिसमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना मंगलवार रात्रि लगभग 7 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो (सं. ओडी 05-6792) चाईबासा सो जोड़ा (ओड़िशा) की ओर जा रही थी. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो (सं. जेएच-05ए-1997) जैंतगढ़ से मुन्ना क्रशर की तरफ आ रही थी जिसकी सीधी टक्कर हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस क्रशर पहुंची. घायलों को अनुमंडल अस्पताल चंपुआ ले जाया गया. दोनों बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी. घायलों में पूनम पूर्ती, संजय साहू, राम मुंडा चालक अन्य दो शामिल हैं.