राजापाकर (वैशाली). प्रखंड की बैकुंठपुर पंचायत के गंगाजल टोला में स्थित राम जानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली. जानकारों के अनुसार इन मूर्तियों को 50 साल पहले स्थापित किया गया था. ग्रामीण शिवचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राधे सिंह नामक व्यक्ति ने पांच बजे सुबह मंदिर के पुजारी को जगाया और लाउडस्पीकर बजाने के लिए मंदिर की चाबी मांगी थी. इसके बाद जब पुजारी मंदिर में आये और जब परदा हटाया तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है. इसके बाद उन्होंने लोगों और पुलिस को सूचना दी. मंदिर पर आयी पुलिस ने मामले की छानबीन कर मूर्तियों को बरामद करने की बात कही. इस दौरान शिव चंद्र प्रसाद सिंह, सरपंच ब्रज मोहन सिंह, राधे सिंह, अवधेश राय, नवल किशोर सिंह, राम सोगारथ सिंह आदि ने एसपी से चोरी गयीं मूर्तियों को बरामद करने की गुहार लगायी है.
अष्टधातु की तीन मूर्तियों की चोरी
राजापाकर (वैशाली). प्रखंड की बैकुंठपुर पंचायत के गंगाजल टोला में स्थित राम जानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली. जानकारों के अनुसार इन मूर्तियों को 50 साल पहले स्थापित किया गया था. ग्रामीण शिवचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राधे सिंह नामक व्यक्ति ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement