14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में क्रिकेट को काफी तरजीह दी जाती है :मिल्खा सिंह

पणजी : ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह ने कहा कि भारत में क्रिकेट को काफी तरजीह दी जाती है जिससे अन्य खेलों की अनदेखी होती है. उन्होंने इस खेल की ‘हाइप’ के लिये मीडिया को दोषी ठहराया. शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ आगामी पुर्तगाली राष्ट्रमंडल खेलों के लिये ‘शुभंकर’ लांच करते हुए कल […]

पणजी : ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह ने कहा कि भारत में क्रिकेट को काफी तरजीह दी जाती है जिससे अन्य खेलों की अनदेखी होती है. उन्होंने इस खेल की ‘हाइप’ के लिये मीडिया को दोषी ठहराया.

शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ आगामी पुर्तगाली राष्ट्रमंडल खेलों के लिये ‘शुभंकर’ लांच करते हुए कल यहां सिंह ने कहा, ‘‘अन्य खेलों की ओर ध्यान कैसे जायेगा जब क्रिकेट को इतनी तरजीह दी जाती है? इतने वर्षों तक अन्य खेलों में कोई बड़ा एथलीट सामने क्यों नहीं आया? ’’इस महान एथलीट ने कहा, ‘‘इसके लिये मीडिया को काफी दोष दिया जाना चाहिए. ’’सिंह ने कहा कि अन्य खेलों की दुर्दशा के लिये सिर्फ सरकार को दोषी ठहराये जाने की आम धारणा रुकनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘खेलों के लिये कई स्वतंत्र खेल संस्थायें बनानी चाहिए और आप चीन का उदाहरण लीजिये, जिसने खेलों का इतना अच्छी तरह विकास किया है. अगर चीन के ‘माडल’ की तरह काम किया जा सकता है तो मेरा मानना है कि भविष्य उज्ज्वल होगा. ’’ महान ट्रैक एवं फील्ड घावक मिल्खा ने कहा कि हाकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद किसी अन्य से पहले भारत रत्न के हकदार थे. उन्होंने साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को देश का खेल मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया.

सिंह ने गोवा में अगले साल होने वाले लुसोफोनिया खेलों के शुंभकर लांच के मौके पर यहां कहा, ‘‘सचिन को खेल मंत्री बनाया जाना चाहिए ताकि वह खेल की बेहतरी के लिये काम कर सकें. केवल खिलाड़ी ही गंभीरता और समर्पण से काम कर सकता है जो खेलों के लिये चाहिए. ’’सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा कि उन्हें शीर्ष नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा. हालांकि एक व्यक्ति ध्यानचंद किसी भी अन्य से पहले भारत रत्न के हकदार थे. खेलों में ध्यानचंद का योगदान बेमिसाल है. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें