मुंबई : सुपर स्टार आमिर खान को इस बात की चिंता नहीं है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘धूम 3’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है लेकिन उन्हें इस बात की फिक्र जरुर है कि लोग इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को किस तरीके से लेते हैं.
आमिर ने कल शाम यहां संवाददाताओं को बताया कि ‘धूम 3’ से मेरी कोई उम्मीद ( बॉक्स ऑफिस पर सफलता को लेकर ) नहीं जुड़ी है. मैं इन सब बारे में नहीं सोच रहा हूं. यह महत्वपूर्ण है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आए. अभिनेता ने कहा कि दर्शकों को संख्या ( बॉक्सि ऑफिस कमाई ) में कोई दिलचस्पी नहीं है और ऐसे में मुझेइसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. यह मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है. मेरा मानना है कि फिल्में लोगों के दिलों को छुएं.
उन्होंने कहा कि ‘मुगले आजम’, ‘प्यासा’ जैसी फिल्में मुझेपसंद है. मुझेलगता है कि फिल्मों में कहानी,भावना होनी चाहिए और न न कि आमदनी. हालांकि आमिर ‘धूम 3’ के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और इसलिए उन्होंने धूम्रपान करना शुरु कर दिया है.