बोकारो: चंदनकियारी बीडीओ जयप्रकाश करमाली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन पर एक और आरोप लगा है. मूल भारतीय मानव समिति ने बीडीओ द्वारा आटीआइ का जवाब नहीं देने के बाद प्रथम अपीलीय अधिकारी डीसी बोकारो का दरवाजा खटखटाया है. समिति का आरोप है कि बीडीओ सह चंदनकियारी जन सूचना पदाधिकारी आरटीआइ को गंभीरता से नहीं लेते हैं.
महीनों पहले समिति ने प्रखंड की 38 पंचायतों में 2000 से लेकर 2013 तक मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यो का ब्योरा मांगा था. प्रखंड में विकास कार्यो से जुड़े ठेकेदार, पदनाम और पूरा पता देने का आग्रह किया था. ऐसी ही कुछ जानकारियां समिति ने बीडीओ से मांगी था, पर बीडीओ ने जवाब नहीं दिया. समिति का आरोप यह भी है कि बीडीओ ने जवाब न देने की सूरत में समिति से न ही कोई पत्रचार किया और न ही सूचना देने के लिए जमा राशि वापस की.
झामुमो ने भी लगाया आरोप
चंदनकियारी के युवा झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष भगत ने भी आरटीआइ को लेकर बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इस बात की शिकायत उन्होंने सीएम से भी की है. उनका आरोप है कि बीडीओ ने तीन पहले मांगी गयी सूचनाओं का जवाब अभी तक नहीं दिया है. श्री भगत ने प्रखंड में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आदि का ब्योरा मांगा था. बीडीओ ने न ही सूचना दी और न ही सूचना के लिए दी गयी राशि वापस की. श्री भगत बीडीओ पर यह भी आरोप लगाते हैं कि सूचना के बारे पूछे जाने पर बीडीओ सीधी मुंह उनसे बात तक नहीं करते हैं.