देवघर: लिपिक मनीष कुमार जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर से हटाये गये. कार्यो में शिथिलता बरतने की वजह से प्रशासनिक दृष्टिकोण से मंगलवार को क्षेत्र शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) दुमका कार्यालय स्थानांतरित कर दिये गये हैं.
इस बावत जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा स्थानांतरण से संबंधित पत्र भी जारी कर दिया गया.
जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार कार्रवाई की गयी है. वर्तमान में लिपिक मनीष कुमार कार्यालय में उच्च न्यायालय से संबंधित फाइलों के अलावा कार्यालय स्थापना, मध्याह्न् भोजन योजना, शिक्षक प्रोन्नति, विभिन्न बैठकों से संबंधित कार्यवाही से संबंधित फाइल देखते थे.