10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपिन सिंह की होगी गिरफ्तारी

गया: सोनास हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी जांच टीम को मंगलवार को उस समय कई अहम तथ्य हाथ लगे, जब लड़कियों के पिता शशिभूषण सिंह व भरतभूषण सिंह ने न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) प्रशांत कुमार झा की अदालत में अपने बयान दर्ज कराये. इससे पहले दोनों को गया व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी […]

गया: सोनास हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी जांच टीम को मंगलवार को उस समय कई अहम तथ्य हाथ लगे, जब लड़कियों के पिता शशिभूषण सिंह व भरतभूषण सिंह ने न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) प्रशांत कुमार झा की अदालत में अपने बयान दर्ज कराये. इससे पहले दोनों को गया व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कौशलेश कुमार सिंह के सामने पेश किया गया.

इसके बाद सीजेएम ने मामले को प्रशांत कुमार झा की अदालत में स्थानांतरित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों ने अपने छोटे भाई विपिन सिंह को ही कटघरे खड़ा किया है. विपिन सिंह की घटना के दिन व रात की गतिविधियों पर भी सवाल उठाये हैं. अब पुलिस ने विपिन सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

भाइयों ने जांच टीम को बताया : एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों भाइयों शशिभूषण सिंह व भरतभूषण सिंह ने जांच टीम के सामने अपने छोटे भाई विपिन सिंह के बारे में कई चौंकानेवाले तथ्य बताये हैं. दोनों भाइयों ने बताया है कि विपिन सिंह ने चार दिसंबर को बड़े ही सुनियोजित तरीके से अपनी पत्नी मीरा देवी, भाभियों ललिता देवी व कांति देवी को सोनास गांव से गया बुला लिया.

फतेहपुर के एक रिश्तेदार के माध्यम से गया शहर में तीनों महिलाओं को रख कर वह फिर सोनास लौट आया. विपिन सिंह ने दोनों भाइयों को जानकारी दी कि गांव के शंभु सिंह की पत्नी चंचल देवी ने उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस कारण रात में किसी भी समय पुलिस सोनास गांव में तीनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर सकती है. विपिन सिंह की योजना के अनुसार, चार दिसंबर की रात शशिभूषण सिंह स्कूल के बरामदे में सोने चले गये. भरतभूषण को घर के सातों लड़कों के साथ पड़ोसी अशोक सिंह के घर में सोने के लिए भेज दिया. इसके बाद विपिन सिंह घर(सोनास) में रह गया.

ढाई बजे रात में किया था फोन
दोनों भाइयों ने बताया कि उसी रात करीब ढाई बजे विपिन सिंह ने शशिभूषण सिंह को फोन कर बताया कि वह खिजरसराय जा रहा है. इसके बाद क्या हुआ? उन्हें कुछ पता नहीं. सुबह हुई तो घर में पांचों लड़कियों की लाशें पड़ी थीं. पांच दिसंबर को विपिन सिंह कुछ घंटे के लिए सोनास गांव आया. पांच दिसंबर की रात में गया के विष्णुपद मंदिर के पास श्मशान घाट पर दाह-संस्कार के समय करीब एक बजे तक विपिन सिंह वहां मौजूद था. इसके बाद विपिन सिंह कभी सोनास गांव वापस नहीं आया. एसएसपी ने बताया कि हत्या के मामले में विपिन सिंह के विरुद्ध कई सबूत हाथ लगे हैं. घटनास्थल व खिजरसराय स्थित विपिन सिंह के घर से हत्या से संबंधित कुछ नमूने भी लिये गये हैं.

पांचों लड़कियों के विसरा भी लिये गये हैं. सभी को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. एफएसएल से रिपोर्ट आने के बाद सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी. उन्होंने बताया कि विपिन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर जांच टीम लगातार छापेमारी कर रही है. हत्या में प्रयोग किये गये हथियार को बरामद करने का प्रयास भी किया जा रहा है. विपिन सिंह के पकड़े जाने के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा. गौरतलब है कि गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के सोनास गांव में गत चार दिसंबर की रात आर्मी से रिटायर्ड पवित्र नारायण सिंह के बेटों शशिभूषण सिंह, भरतभूषण सिंह व विपिन सिंह की बेटियों जूली, स्वीटी, रेशमा, अमीषा व मनीषा की घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पांचों लड़कियां अपने घर में अलग-अलग कमरों में सोयी हुई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें