नयी दिल्ली : जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और कोरिया के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रॉ हो गया है. इसके साथ ही भारत का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी खत्म हो गया है.
भारत को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी इस टूर्नामेंट की खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए मंगलवार को कोरिया को हराना था, लेकिन कोरिया ने अपने स्टार सेयोंगजू यू की हैट्रिक की बदौलत उसे 3-3 के ड्रॉ पर रोकते हुए अपना रास्ता साफ कर लिया.
हॉलैंड दोनों मैच जीतकर अंतिम आठ में पहले ही जगह बना चुका है. भारत को क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री के लिए हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन मुकाबला ड्रॉ होने से बेहतर गोल औसत के आधार पर साउथ कोरिया ने क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मुकाबले से पहले भारत ने दो मैचों में पांच गोल किए थे और पांच गंवाए थे, जबकि साउथ कोरिया ने इस मैच से पहले टूर्नामेंट में नौ गोल किए थे और सात गंवाए थे.