नयी दिल्ली : भाजपा ने 2014 के चुनाव के लिए अपने पीएम पद का उम्मीदवार के रुप में नरेंद्र मोदी को रखा है. कांग्रेस ने अभी तक पीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.अगर राहुल गांधी 2014 के लोकसभा चुनाव में खुद को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने से मना कर देते हैं, तो उस सूरत में कांग्रेस किसे अपना चेहरा बनाएगी. उस सूरत में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, रक्षा मंत्री एके एंटनी और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का नाम तो बहुचर्चित है ही, एक और नाम है जिसे वाइल्ड कार्ड एंट्री समझा जा रहा है.
कांग्रेस के गलियारों में चर्चा है कि आधार योजना के कर्ता-धर्ता नंदन निलेकणि को कांग्रेस अपना चेहरा बना सकती है. जब निलेकणि से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘कोरी बकवास. लगता है कि किसी की कल्पनाओं के घोड़े जरूरत से ज्यादा ही तेज दौड़ रहे हैं.लेकिन कांग्रेस गलियारों की हवा में जो बातें उड़ रही हैं, उनके पीछे एक आधार है. निलेकणि कांग्रेस के लिए नरेंद्र मोदी साबित हो सकते हैं.
यह बात अब लगभग तय है कि नंदन निलेकणि बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उनकी टीम तैयार हो चुकी है और काम भी शुरू हो गया है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस में इस बात पर गहन विचार हो रहा है कि बीजेपी को नरेंद्र मोदी के नाम के ऐलान का फायदा हुआ है. आम आदमी पार्टी को भी अरविंद केजरीवाल को अपना चेहरा बनाने का फायदा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस को भी एक ऐसे चेहरे की तलाश है और निलेकणि इस तलाश को पूरा कर सकते हैं.