रांची: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यक घोषित मुसलिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, बांग्ला भाषी व उड़िया भाषियों के साथ बैठक कर उनसे जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करे. 18 को जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें. इसके साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जाये.
उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन इस बात की समीक्षा करे कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राइट टू सर्विस के तहत कितने अल्पसंख्यकों ने आवेदन दिया व उन्हें कितने समय में लाभ मिला है. कितने आवेदन लंबित हैं. केंद्र व राज्य द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं का कितना लाभ उन्हें मिला है. इस राशि का समुचित उपयोग हुआ अथवा नहीं.