नयी दिल्ली: सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने तेलंगाना के मुद्दे पर सीमांध्र के कांग्रेस सांसदों एवं तेदेपा के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के विषय पर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया है.
लेकिन, साथ ही शीर्ष सपा नेताओं ने कहा कि पार्टी सिद्धांतत: राज्यों के विभाजन के विरुद्ध है. एक वरिष्ठ सपा नेता ने मंगलवार रात कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव नया घटनाक्रम है. लेकिन हमने इस विषय पर अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर छोड़ दिया है. ‘‘उन्होंने कहा कि लोकसभा में 22 सांसदों वाली उनकी पार्टी द्वारा इस प्रस्ताव का समर्थन किए जाने की संभावना नहीं है लेकिन यदि सरकार मतविभाजन रुकवाने में विफल रह जाती है तो सपा को निर्णय लेना होगा क्योंकि हम छोटे राज्यों के खिलाफ हैं.