निगरानी एसपी को भेजी चिट्ठी
रांची/चाईबासा : पूर्व सांसद बागुन सुंब्रई जिसकी शिकायत पर निगरानी चाईबासा में मनरेगा में हुए गड़बड़ी की जांच कर रही है. गड़बड़ी में शामिल होने के संबंध में एक आइएएस श्रीनिवासन की भूमिका के संबंध में जांच चल रही है. लेकिन अब पूर्व सांसद का कहना है कि मामले में आइएएस की संलिप्तता नहीं है.
निगरानी एसपी ने बताया कि पूर्व सांसद ने इसकी लिखित जानकारी निगरानी ब्यूरो को दी है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार मनरेगा के तहत चाईबासा 2009 में जो काम हुए थे. उसमें गड़बड़ी बरती जाने के संबंध में आइएएस श्रीनिवास के ही निर्देश पर 14 मामले दर्ज हैं. दर्ज सभी मामलों की जांच पूर्व में जिला पुलिस कर रही है.
लेकिन निगरानी जांच के दौरान भी किसी आइएएस की संलिप्तता के संबंध में अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. लेकिन सिर्फ शिकायत करने वाले के क्लीन चीट देने से आइएएस की संलिप्तता के संबंध में जांच बंद नहीं होगी. जांच पूरी करने से पूर्व सरकार से कुछ बिंदुओं पर निर्देश मांगा गया है. सरकार से निर्देश मिलने के बाद आगे जांच होगी.