पुपरीः अधिकारियों, विकास मित्रों, वसुधा केंद्र के संचालकों व पंचायत सचिवों की बैठक मंगलवार को किसान भवन के सभागार में बीडीओ मो कमरे आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के संपन्न ग्राम सभा, दावा व आपत्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी.
बीडीओ ने कहा कि जिन सचिवों द्वारा प्राप्त आवेदन आवेदन पत्रों पर जांच प्रतिवेदन में विलंब किया जायेगा, उनके विरुद्ध दंड के लिए एसडीओ को अग्रसारित किया जायेगा. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी हरिमोहन दास, बीएओ शंभु पासवान, सचिव उमेश सिंह, रामवृक्ष सिंह, राज नारायण राय, मेयस्सर आलम, राम ध्यान पासवान, विकास मित्र नागेश्वर मांझी, पुनीता कुमारी, कमलेश राय, वसुधा केंद्र संचालक नवीन कुमार उपस्थित थे.