सिमडेगा : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों को मानवाधिकार का शपथ दिलाया गया. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी तुलसी दास की उपस्थिति में उक्त शपथ ग्रहण कराया गया.
सामूहिक रूप से शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं भारत के संविधान द्वारा संरक्षित तथा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा भारत में अंगीकृत कार्यान्वित मानवाधिकार के प्रति पूरी सत्य निष्ठा रखूंगा. मैं उक्त मानवाधिकार के संरक्षण हेतु अपने सभी दायित्वों का निर्वहन करूंगा.
मैं बिना किसी भेदभाव के सभी आत्म सम्मान तथा उनके मानवाधिकार के प्रति श्रद्धा रखूंगा. मैं अपने वचनों अथवा कृत्यों अथवा विचारों से किसी को मानवाधिकार का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हनन नहीं करूंगा.
मैं मानवाधिकार के संरक्षण संवर्धन हेतु हमेशा कर्तव्यबद्ध रहूंगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य एलिसा सोरेंग, सहायक शिक्षक वाइके पांडेय, महातिम सिंह, प्रफुला मिंज, अन्ना ख्रिस्टीना बेक, अनास्तासिया केरकेट्टा, अजीत किड़ो, सरिता किड़ो, अब्राहम केरकेट्टा, बसंती प्रधान, रोजलिन सोरेन, मुगलु उरांव, शीतल कुमारी, फिरोज खान, निशित कु मार, मीना कुमारी, सोनाली प्रसाद, प्रिया कुमारी, एलिस कुल्लू, लीली सुमानी तिर्की, सोनी मिंज, सुषमा शबनम बा, इभा जोजो, सुषमा स्वाती मिंज, शैलेस किड़ो आदि उपस्थित थे.