16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 1960 चापाकल खराब

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जिला समन्वय समिति की संपन्न बैठक में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव ने डीएम को बताया कि जिले में 6907 में से 1960 चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद है. श्री उरांव […]

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जिला समन्वय समिति की संपन्न बैठक में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव ने डीएम को बताया कि जिले में 6907 में से 1960 चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद है. श्री उरांव ने यह भी बताया कि खराब पड़े चापाकल के स्थान पर दूसरा चापाकल गाड़ने का विभागीय निर्देश है. डीएम ने खराब चापाकलों को चिह्न्ति करने को कहा ताकि उसे उखाड़ने के लिए विभाग को लिखा जाये. नये चापाकल लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में विधायक के अनुशंसा पर एक-एक तो प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच चापाकल लगाया जाना है. वहीं विधान पार्षद के क्षेत्र में उनके अनुशंसा पर 100 चापाकल गाड़ा जाना है. बैठक में स्वास्थ्य योजना विभाग व भवन निर्माण की भी समीक्षा की गयी.

कार्यशाला आज

शिवहर. दो वर्षीय सेवा कालीन डीएलएड दूरस्थ शिक्षा सत्र 2013-15 के अंतर्गत निबंधित अप्रशिक्षित शिक्षकों का पांच दिवसीय कार्यशाला 11 दिसंबर को आदर्श मध्य विद्यालय, शिवहर में होगा. इसकी जानकारी डायट प्राचार्य ने दी है.

भाजपा की बैठक

शिवहर. पार्टी कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ धर्मेद्र किशोर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न बैठक में लौह पुरूष सदरार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने के मसले पर विचार-विमर्श किया गया. साथ हीं प्रतिमा के लिए लौह जागरण अभियान चलाने पर भी विचार-विमर्श हुआ. मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, राम बहादूर गुप्ता, रामकृष्ण सुनीता रानी, रवि शंकर सिंह, राम शंकर सिंह, नंद किशोर चौधरी, शिव शंकर गुप्ता, देव शंकर मिश्र मधुकर, गगनदेव कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह व सुरेश चंद्र भारती मौजूद थे.

डीडीसी का औचक निरीक्षण

तरियानी. डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान जनगणना के दावा व आपत्ति में विलंब को ले प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी की क्लास ली. बीडीओ को इस कार्य में तेजी लाने व लोगों की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने इंदिरा आवास वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.

जदयू की बैठक

शिवहर. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी की अध्यक्षता में गुरूवार को एक बैठक हुई. मौके पर सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि व जिला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवंशी को जिला 20-सूत्री का सदस्य बनाये जाने पर मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी गयी. वर्ष 06 में श्री चंद्रवंशी सदस्य मनोनीत किये गये थे.

नमो को बधाई

पिपराही. भाजपा आरटीआई मंच के जिला महामंत्री जगन्नाथ पासवान के आवास पर हुई एक बैठक में चार राज्यों में भाजपा की जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी गयी. साथ हीं कहा गया कि आगामी लोस चुनाव में नामो का प्रधानमंत्री बनना तय है. श्री पासवान ने कहा कि चार राज्यों की तरह बिहार में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. मौके पर चंद्रशेखर पासवान, राजदेव राउत, लालबाबू सिंह, संजय कुमार वर्मा, लाल मोहन वर्मा, शंभु पासवान, राजन पासवान, श्याम कुमार पासवान, गेना पासवान, राम एकबाल व देव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें