मजदूरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, विधायक हुए शामिल
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट की मेंटेनेंस कंपनियों में कार्यरत मजदूरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को विधायक अमित कुमार यादव भी धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की.
इधर हड़ताली मजदूरों ने दूसरे दिन डीवीसी कर्मियों को प्लांट में जाने से रोका. इस दौरान सीआइएसएफ के जवानों व मजदूरों में आंशिक झड़प भी हुई. एक मजदूर को चोट भी आयी है. वहीं एक अन्य मजदूर घंघरी निवासी मनोहर सिंह सीआइएसएफ के वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया.
उसका इलाज शहर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. डीवीसी के कई कर्मियों को जवानों ने अपनी सुरक्षा में प्लांट परिसर पहुंचाया. कई कर्मी प्लांट के बाहर ही खड़े रहे. बाद में घर लौट गये.
ये थे मौजूद : इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, भरत यादव, रवींद्र गिरि, धानेश्वर ठाकुर, बुलाकी यादव, मुंशी शर्मा, बैजनाथ राणा, ललित शर्मा, छोटू यादव, अरविंद यादव, शंकर सुमन, संजय राणा, उमेश पंडित, राजेंद्र राणा, राजन यादव, गंगाधर पासवान, उमा शंकर पासवान, दिनेश चौधरी, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.