पुलिस ने चडरी पहाड़ी की गुफा से अपहृत को बरामद किया
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी से अपहृत ज्योति कुमार को पुलिस ने 9 दिसंबर की देर रात बरामद कर लिया है. अपहरण कर्ताओं ने ज्योति को चरही थाना क्षेत्र के कजरी सोनरवा टोला निकट चडरी पहाड़ी पर रखा था.
उसे 15-20 फीट पहाड़ी गुफा के अंदर छुपा रखा था. एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि ज्योति का अपहरण पांच लाख फिरौती के लिए की गयी थी. अपहरण के छह दिन बाद पुलिस के अथक प्रयास से ज्योति को मुक्त कराया गया.
सुबह होते ही अपराधियों के चंगुल से मुक्त होने की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. ग्रामीण ज्योति के घर मिलने के लिए आने लगे. काफी संख्या में लोगों ने उससे मिल कर घटना की जानकारी ली.