बैकुंठपुर (गोपालगंज). रेवतिथ गांव में पुजारी की गला दबा कर तथा चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को गांव के बाहर बगीचे में फेंक दिया गया. नहर पुल पर पुजारी का शव देख इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक माह से पुजारी अपनी हत्या की आशंका जाता रहे थे. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतिथ गांव के निवासी योगेंद्र पांडेय (60) अविवाहित थे. वे मंदिर में पूजा-पाठ करते थे. उनके हिस्से की जमीन पर परिजनों का दबाव बना हुआ था. इस बीच सोमवार की रात पुजारी की गला दबा कर हत्या करने के बाद चाकू से भी गोद दिया गया. शव के पास से पुलिस ने पासबुक, कपड़ा, कंबल तथा 1230 रुपया बरामद किया है. पुलिस इस हत्याक ांड की जांच में पुलिस जुट गयी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
संपत्ति की खातिर की गयी हत्या
रेवतिथ गांव में हुई पुजारी की हत्या से पूरा इलाका स्तब्ध है. पुजारी की संपत्ति की खातिर अपनों ने ही कहीं हत्या तो नहीं कर दी. पुलिस इस आशंका को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस का मानना है कि योगेंद्र पांडेय के हिस्से की जमीन और उनके द्वारा अजिर्त की गयी संपत्ति को लेकर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस पूरे प्रकरण को खंगालने में जुट गयी है. अपनी संपत्ति को लेकर हत्या की आशंका पुजारी ने पहले भी जतायी थी. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुजारी की बातों को अगर पुलिस गंभीरता से ली होती तो उसकी हत्या शायद नहीं हो पाती.