हाजीपुर. जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने जिले के 22 बीएलओ को निलंबित करने का आदेश दिया है. सभी बीएलओ महनार, राजापाकर और महुआ विधान सभा क्षेत्रों के है. डीएम ने यह कार्रवाई मंगलवार की शाम यहां मतदाता सूची में फोटो अपलोड कराने के कार्यो की समीक्षा के दौरान की. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में छूटे हुए मतदाताओं की फोटो अपलोड कराने की आखिरी तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गयी थी. बीएलओ को छह दिसंबर तक फोटो प्राप्त कर 10 दिसंबर तक उसे हर हाल में अपलोड कराने का निर्देश दिया गया था. डीएम ने इस संबंध में पिछली समीक्षा बैठक के दौरान इस कार्य में कोताही बरतने वालों को निलंबित किये जाने की चेतावनी भी दी थी. मंगलवार को आखिरी समय सीमा बीत जाने के बाद समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 22 बीएलओ अपनी ड्यूटी पूरा करने में चूक गये. समीक्षा बैठक में ही डीएम ने महनार, राजापाकर और महुआ विधानसभा क्षेत्रों के इन सभी 22 बीएलओ को निलंबित करने का आदेश दिया. समीक्षा बैठक में डीडीसी डॉ उमाशंकर मंडल ,सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी बीडीओ और निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
22 बीएलओ निलंबित
हाजीपुर. जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने जिले के 22 बीएलओ को निलंबित करने का आदेश दिया है. सभी बीएलओ महनार, राजापाकर और महुआ विधान सभा क्षेत्रों के है. डीएम ने यह कार्रवाई मंगलवार की शाम यहां मतदाता सूची में फोटो अपलोड कराने के कार्यो की समीक्षा के दौरान की. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement