नयी दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अधिकारियों और डाक्टरों वाला एक केंद्रीय दल कल मुजफ्फरनगर में राहत शिविरों का दौरा करके ठंड के कारण बच्चों की मौत की खबरों की जांच करेगा.
बाल आयोग के प्रमुख कुशल सिंह, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रलय के निदेशक मोहम्मद अफजल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर डाक्टर वीके जैन कल दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में बाल कल्याण समिति के प्रमुख और सदस्यों से मुलाकात करेंगे.
इसके बाद वे स्थिति का आकलन करने के लिए शिविरों का दौरा करेंगे. कुशल सिंह ने कहा कि वहां ठंड के कारण 40 से अधिक बच्चों की मौत की खबरें है. यह हमारे लिए गहरी चिंता का मामला है और ठंड के कारण बच्चों या लोगों का मरना स्वीकार्य नहीं है.