11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘काश’ को ‘कैसे’ में बदल कर कमाएं कैश

।। दक्षा वैदकर ।। हम में से कई लोग हैं जो नौकरी छोड़ कर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि किस तरह का बिजनेस करें, जो हिट हो जाये. कई युवा भी इ-मेल के जरिये मुझसे सवाल करते हैं कि बिजनेस का आइडिया कहां से लायें? कौन-सा बिजनेस ज्यादा फायदेमंद होगा. दोस्तों, […]

।। दक्षा वैदकर ।।

हम में से कई लोग हैं जो नौकरी छोड़ कर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि किस तरह का बिजनेस करें, जो हिट हो जाये. कई युवा भी इ-मेल के जरिये मुझसे सवाल करते हैं कि बिजनेस का आइडिया कहां से लायें? कौन-सा बिजनेस ज्यादा फायदेमंद होगा.

दोस्तों, बिजनेस आइडिया हमारे आसपास बिखरे पड़े हैं, बस हमें उन्हें पहचानने की जरूरत है. बिजनेस आइडिया आपको किसी भी समस्या से मिल सकता है. हर समस्या आपके लिए बिजनेस आइडिया ले कर आती है. एक ही कंपनी में काम कर रहे सबीर भाटिया और जैक स्मिथ किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे.

वे नहीं चाहते थे कि उनके नोट्स को कोई और देखे, इसलिए वे कंपनी की मेल सर्विस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे. इस समस्या से निकलने के लिए उन्होंने दुनिया की पहली फ्री वेबमेल सर्विस हॉट मेल डॉट कॉम बनायी. बाद में उन्होंने इसे माइक्रोसॉफ्ट को चार सौ मिलियन डॉलर में बेचा. आप भी ऐसा कुछ कर सकते हैं. जब भी आपको कोई समस्या आये, उससे डरने की बजाय उसका सॉल्यूशन तलाशें. बस यहीं से आता है बिजनेस आइडिया. आइडिया आपको केवल चीजों को ऑब्जर्व करने से ही मिलेगा.

फनींद्र सामा का ही उदाहरण ले लें. वे बेंगलुरु की कंपनी में काम करते थे और दिवाली पर अपने घर हैदराबाद जाना चाहते थे. उन्होंने कई ट्रैवल एजेंट्स के ऑफिसों के चक्कर लगाये, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.

उन्होंने सोचा कि काश ट्रेन, प्लेन की तरह बस के भी ऑनलाइन टिकट मिलते. बस इसके बाद उन्होंने अपने ‘काश’ को ‘कैसे’ में तब्दील किया और ‘रेड बस डॉट इन’ को बनाया. ऐसी कई विपरीत परिस्थितियां हमारे सामने भी आती हैं, लेकिन हम इन्हें देख घबरा जाते हैं और इसे यूं ही जैसे-तैसे हल कर के पीछा छुड़ा लेते हैं.

जबकि ये सारी चीजें बिजनेस आइडिया में कन्वर्ट हो सकती हैं, बस आपको काश को कैसे में बदलना है? खुद से सवाल पूछें कि यह कैसे होगा? राइट ब्रदर्स ने भी पहले कभी सोचा होगा कि काश इनसान आसमान में उड़ सकता. उन्होंने उस काश को कैसे में बदला और हवाई जहाज बना डाला.

बात पते की..

– खराब अनुभव में छिपे आइडिया को तलाशने की कोशिश करें. हमेशा सोचें कि यह काम कैसे होगा? हल तलाशें और उसका बिजनेस खड़ा कर लें.

– आज कई लोग ‘काश’ का इस्तेमाल कई कामों के लिए कर रहे हैं, जो भविष्य में बिजनेस में बदलने वाला है, वह व्यक्ति आप क्यों नहीं हो सकते?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें