नयी दिल्ली: लाइव शो में महिलाओं को अमर्यादित ढंग से पेश करने पर रोक लगाने की जरुरत पर जोर देते हुए संसद की एक समिति ने भारतीय दंड संहिता के उपबंधों की समीक्षा करने और इसमें जरुरी संशोधन किये जाने की सिफारिश की है.
स्त्री अशिष्ट रुपण ( प्रतिषेध) संशोधन विधयेक 2013 पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, लाइव शो में जहां आनंद के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं, यहां गीत, नृत्य, प्रहसन आदि के माध्यम से किसी भी प्रकार से महिलाओं को अशिष्ट एवं अमर्यादित ढंग से पेश करने पर रोक लगाने की आवश्यकता है.
समिति भारतीय दंड संहिता के उपबंधों की समीक्षा करने और इसमें जरुरी संशोधन किये जाने की सिफारिश करती है.
समिति ने यह भी कहा कि महिलाओं को व्यापारिक हितों के लिए एक वस्तु के रुप में नहीं देखा जा सकता है. उद्योगों को इसे समझने और महिलाओं को अशिष्ट रुप में पेश करने से रोकने की आवश्यकता है. समिति ने कहा कि जब स्त्री के अशिष्ट ढंग से पेश करने से जुड़े मूल विधान में संशोधन किया जाए तभी सभी विधानों में सामंजस्य स्थापित किया जाए. साथ ही आईटी अधिनियम और प्रस्तावित संशोधन को भी इसके अनुरुप ही बनाया जाए.