16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली दिनेश सिंह गिरफ्तार

संवाददाता, हाजीपुर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में वैशाली पुलिस को एक और सफलता मिली.सहदेई ओपी तथा देसरी थाने की संयुक्त टीम ने देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के पास से एक नक्सली दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, 10 कारतूस ,नक्सली परचा तथा […]

संवाददाता, हाजीपुर
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में वैशाली पुलिस को एक और सफलता मिली.सहदेई ओपी तथा देसरी थाने की संयुक्त टीम ने देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के पास से एक नक्सली दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, 10 कारतूस ,नक्सली परचा तथा एक साइकिल बरामद की है. गिरफ्तार नक्सली सहदेई थाना क्षेत्र के सरायधनेश का रहने वाला बताया गया है. सहदेई ओपी प्रभारी पांडेय गिरीश कुमार ने बताया कि दिनेश सिंह महनार अनुमंडल क्षेत्र में संगठन का काफी सक्रिय सदस्य था. पुलिस के मुताबिक वह महनार अनुमंडल क्षेत्र में नक्सली विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने में लगा था. उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब वह अंधड़ाबड़ चौक से साइकिल से हाजीपुर की ओर आ रहा था. सूचना मिलते ही सहदेई ओपी थानाप्रभारी, एएसआइ अशोक सिंह तथा देसरी थानाध्यक्ष संजय गौड़ की टीम ने छापेमारी कर सतमुहंवा पुल के समीप उसे पकड़ लिया. देसरी थानाध्यक्ष संजय गौड़ ने बताया कि दिनेश सिंह ने पिछले साल सहदेई थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के तहत मशाल जुलूस निकाला था.
इस संबंध में उसके खिलाफ सहदेई ओपी में कांड संख्या 209/12 के तहत एक मामला दर्ज था. हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ वैशाली पुलिस को तीन महत्वपूर्ण सफलताएं मिली है. उसमें सदर थाना क्षेत्र के थाथन गांव से कुख्यात नक्सली दिलीप सहनी, राजापाकर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव से कुख्यात अरुण सिंह तथा सहदेई थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के समीप से दिनेश सिंह की गिरफ्तारी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें