रांची: रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेनेवाले लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. पहले नगर निगम में भाग-दौड़ कर किसी तरह वाटर कनेक्शन लिया, अब शहर के 72 लोग अपना कनेक्शन कटवाने की सोच रहे हैं. उनका कहना है कि पानी का कनेक्शन तो ले लिये हैं, पर पानी ही नहीं आ रहा है. ऊपर से नगर निगम हर तीन और छह महीने में पानी का बिल घर भेज रहा है.
वहीं, कुछ का कहना है कि उन्होंने कनेक्शन तो ले लिया है, पर पानी इतना गंदा आता है कि उसे न पीया जा सकता है और न ही किसी दूसरे काम में प्रयोग में लाया जा सकता है.
चार माह से पानी नहीं आ रहा : अशोक राम
कडरू निवासी अशोक राम का कहना है कि उन्होंने नगर निगम से वर्ष 2012 में वाटर कनेक्शन लिया था. साल भर तक तो नल से पानी ठीक-ठाक आता रहा. इधर, चार माह से पानी नहीं आ रहा है. नल में पानी नहीं आने को लेकर उन्होंने कई बार निगम में शिकायत की, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
प्लंबर को बुलाते-बुलाते थक गये : सुरेंद्र
हरमू मधुकम के रहनेवाले सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि पिछले पांच महीने से उनके नल में पानी नहीं आ रहा है. निगम के प्लंबरों से भी संपर्क किया. प्लंबर कहते हैं कि आज आयेंगे, कल आयेंगे, पर नहीं आये. अब पुन: निगम में शिकायत दर्ज कराने आये हैं कि या तो मेरी समस्या हल कर दें या कनेक्शन काट दें.
तीन माह से गंदा पानी आ रहा : संजय कृष्णा
हरिहर सिंह रोड निवासी संजय कृष्णा ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले निगम से वाटर कनेक्शन लिया था. तीन साल तक तो पानी साफ आया. इधर पिछले साल भर से तीन माह से सप्लाइ का पानी गंदा आ रहा है. हमने निगम में इसकी शिकायत दर्ज करायी. प्लंबरों ने आकर कनेक्शन की जांच भी की. तीन चार दिनों तक पानी साफ आया. अब फिर से गंदा पानी आने लगा.