डिवाइन स्पार्क स्कूल में हुई प्रतियोगिताएं
लोहरदगा : यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल सेरेंगहातु में रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विश्वनाथ सिंह उपस्थित थे.
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता एवं चांदनी प्रवीण को प्राप्त हुआ. द्वितीय स्थान आरडी गुरुदेव के हैप्पी अनाल एवं मिनाक्षी भगत तथा तृतीय स्थान नीलम लकड़ा व शिवानी को प्राप्त हुआ. भाषण प्रतियोगिता में इंग्लिश स्पीच में प्रथम स्थान नीलम, द्वितीय शेखर एवं तृतीय स्थान मीनाक्षी को प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता का संचालन स्कूल की शिक्षिका बबीता, सुजाता, अजरा, शगुप्ता व मरियम ने किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या सुनयना दुबे ने किया.
मौके पर वीके बालान्जिनप्पा, सामी बालान्जिनप्पा, प्रेम प्रकाश गोप, सुकी उरांव, सुषमा एक्का, शमीम अंसारी, नैकी उरांव, किरण कुजूर, नंदू उरांव, प्रवीण देव आदि मौजूद थे.