हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस आलाकमान को सीधे सीधे चुनौती देते हुए आज कहा कि जब आंध प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 राज्य विधानसभा में पारित होने के लिए आएगा तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि वह पारित ना हो.
राज्य के बंटवारे का जोरदार विरोध करने वाले रेड्डी ने विजयवाड़ा में कृष्णा नदी पर पुलीचिंताला सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर मसौदा विधेयक को पारित नहीं होने देंगे जब वह विधानसभा में भेजा जाएगा. हम देखेंगे कि संसद उसे कैसे पारित करती है.’‘ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी गलती का एहसास करिये और आंध्र प्रदेश बांटने का निर्णय वापस लीजिये.
आपका निर्णय राज्य के 75 प्रतिशत लोगों के दिल को चोट पहुंचा रहा है.’‘ उन्होंने कहा, ‘‘किसी के निहित हितों की पूर्ति के लिए राज्य का बंटवारा नहीं करिये. देश और राज्य स्थायी हैं-व्यक्ति नहीं.’‘रेड्डी ने कहा, ‘‘यदि आप राज्य को केसीआर (टीआरएस अध्यक्ष) की मांग के तहत बांटना चाहते हैं या आपकी नजर जगनमोहन रेड्डी (वाईएसआर प्रमुख) के समर्थन पर है तो आप उन्हें पार्टी में शामिल करिये. मुख्यमंत्री बनाइये.’‘