19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनकपुरी बनेगी रिखिया, विदेशी होंगे बराती

रिखियापीठ: सीता पंचमी पर शनिवार को विश्व योग गुरु स्वामी सत्यानंद जी की तपोस्थली रिखियापीठ में सीता-राम का विवाह होगा. इसमें 50 देशों से आये विदेशी श्रद्धालु बराती होंगे व रिखिया की कन्याएं शराती होंगी. रिखिया एक दिन की जनकपुरी बनेगी व विदेशी बराती भारतीय संस्कृति के विवाह रस्म को देखेंगे. इस वर्ष सीता-राम की […]

रिखियापीठ: सीता पंचमी पर शनिवार को विश्व योग गुरु स्वामी सत्यानंद जी की तपोस्थली रिखियापीठ में सीता-राम का विवाह होगा. इसमें 50 देशों से आये विदेशी श्रद्धालु बराती होंगे व रिखिया की कन्याएं शराती होंगी. रिखिया एक दिन की जनकपुरी बनेगी व विदेशी बराती भारतीय संस्कृति के विवाह रस्म को देखेंगे.

इस वर्ष सीता-राम की प्रतिमूर्ति का विवाह गोधुली बेला में रिखियापीठ में होगा.

इससे पहले सुबह आठ बजे रिखिया की 500 कन्याओं का भव्य श्रृंगार के उपरांत एक साथ जल व फूल के साथ पूजन किया जायेगा. दोपहर दो बजे पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति काशी के विद्वान पंडितों द्वारा बसोधारा से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें