रांची: एक जनवरी से रसोई गैस पर मिलनेवाली सब्सिडी की राशि बैंक खाते में आयेगी. आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंकेज किये बिना लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
सिलिंडर की डिलिवरी पर पहले लोगों को पूरी राशि का भुगतान करना होगा. इसके बाद सब्सिडी राशि ग्राहकों के बैंक खाते में जमा होगी. एक जनवरी से नयी व्यवस्था लागू हो रही है, लेकिन अब तक राज्य के पांच जिलों के 25 प्रतिशत लोगों ने भी आधार कार्ड से अपने बैंक खाते को लिंकेज नहीं कराया है.
खूंटी में जहां 45 प्रतिशत तक लोगों के लिंकेज का काम पूरा हो चुका है, वहीं राजधानी रांची में मात्र 17 प्रतिशत लोग ही सब्सिडी का लाभ उठा पायेंगे. हजारीबाग में 18 प्रतिशत, लोहरदगा में 28 प्रतिशत और रामगढ़ में सबसे कम 13 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही अपने बैंक खाते का लिंकेज आधार कार्ड के साथ कराया है.
उपभोक्ता कैसे कराये अपने खाते को लिंकेज
ग्राहकों को अपने आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी में एक अपने डिस्ट्रीब्यूटर के यहां गैस कंज्यूमर नंबर, नाम, मोबाइल नंबर व सिग्नेचर के साथ जमा करनी होगी. दूसरी कॉपी जहां आपका बैंक खाता है, वहां खाता संख्या, मोबाइल नंबर व सिग्नेचर के साथ जमा करनी होगी. इसके बाद आपका खाता लिंकेज कर दिया जायेगा.