13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबन के दो घरों में डाका

-प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस मधुबन, मोतिहारीः थाना क्षेत्र के बारामंगरु गांव में गुरुवार की रात्रि सशस्त्र डकैतों ने धावा बोलकर दो घरों से 11 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. जानकारी के अनुसार गांव के संपन्न किसान व सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश तिवारी व उनके सहोदर भाई रत्नेश तिवारी के […]

-प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस

मधुबन, मोतिहारीः थाना क्षेत्र के बारामंगरु गांव में गुरुवार की रात्रि सशस्त्र डकैतों ने धावा बोलकर दो घरों से 11 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. जानकारी के अनुसार गांव के संपन्न किसान व सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश तिवारी व उनके सहोदर भाई रत्नेश तिवारी के घर पर करीब 11 बजे सशस्त्र डकैतों ने धावा बोला.

डकैत सर्वप्रथम सेवानिवृत्त शिक्षक के घर के पीछे से छत के रास्ते प्रवेश किया. इसके बाद गृहस्वामी की पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्र अरुण तिवारी, पुत्र वधु कणक लता को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर महिलाओं से शरीर से सभी गहने उतार लिया. फिर सात कमरों में बारी बारी सेफ में रखे जेवरों, चांदी के 30 सिक्के, दो मोबाइल आदि लूट ली. इसका अनुमानित मूल्य करीब सात लाख पचास हजार आंकी गयी है.

इसके अलावे टार्च व घड़ी भी लुटने में हमलावर सफल रहे. पुन: गृह स्वामी के छोटे भाई रत्नेश तिवारी के घर का दरवाजा कुल्हाड़ी से तोड़ कर करीब साढ़े तीन लाख मूल्य रुपये जेवर, मोबाइल व टार्च लुटने में कामयाब रहे. इस दौरान सशस्त्र डकैतों ने गृह स्वामी के भाई की पत्नी, पतोहू व पुत्र सुनील कुमार को कब्जे में ले लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बम फोड़ कर चलते बने. सूचना पर सुबह थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा अपराधियों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है. गृह स्वामी मिथिलेश तिवारी के आवेदन के आलोक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें