11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में वार्ड आयुक्त व कनीय अभियंता की मौत

बिहारशरीफ/नूरसराय(नालंदा). शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक सड़क हादसे में नगर निगम के कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार उर्फ कौशल व वार्ड संख्या सात के वार्ड आयुक्त नीरज कुमार की मौत हो गयी. हादसे में काल-कवलित हुए कनीय अभियंता सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव निवासी राम प्रसाद सिंह के 45 वर्षीय पुत्र थे. […]

बिहारशरीफ/नूरसराय(नालंदा). शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक सड़क हादसे में नगर निगम के कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार उर्फ कौशल व वार्ड संख्या सात के वार्ड आयुक्त नीरज कुमार की मौत हो गयी. हादसे में काल-कवलित हुए कनीय अभियंता सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव निवासी राम प्रसाद सिंह के 45 वर्षीय पुत्र थे. वहीं इस हादसे में जान गंवानेवाले वार्ड पार्षद सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीपुरा गांव निवासी परमेश्वर यादव के बड़े पुत्र थे. घटना में चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

मिली जानकारी के अनुसार सभी एक इंडिका कार पर सवार होकर पटना एक तिलक समारोह में भाग लेकर बिहारशरीफ लौट रहे थे. यह हादसा नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़िया मोड़ स्थित कूट फैक्टरी के समीप कार के एक विशाल वृक्ष से टकरा जाने के उपरांत घटी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार के वृक्ष से टकराने के बाद कार सड़क से लगभग 10 फुट नीचे जा गिरा. हादसे में वार्ड पार्षद के रिश्तेदार छबीलापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी जिकू यादव के पुत्र विजय कुमार, स्थानीय छोटी पहाड़ी निवासी चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र राम बाबू व हबीपुरा मोहल्ला निवासी व कार का चालक डब्ल्यू कुमार को गंभीर चोटें आयी हैं. सबों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की जानकारी के तत्काल बाद विधि-व्यवस्था डीएसपी मो कासिम, नूरसराय थानाध्यक्ष सुजाउद्दीन दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने कनीय अभियंता व वार्ड आयुक्त को मृत घोषित कर दिया.

घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद के रिश्तेदार व हादसे में घायल विजय यादव ने बताया कि वार्ड आयुक्त के साढ़ू रंजीत मुखिया की बेटी के तिलक समारोह में भाग लेने हम लोग पटना गये थे, जहां से लौटने के बाद उक्त घटना घटी. श्री यादव ने बताया कि घटना का मुख्य कारण मानवीय भूल हो सकती है. उन्होंने बताया कि चालक द्वारा गाड़ी चलाने के दौरान नींद में चले जाना घटना का कारण है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में जनप्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया. हर कोई इस घटना पर अफसोस जाहिर कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें