10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां

इलाहाबाद : पुलिस ने आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. ये प्रदर्शनकारी आयोग के अध्यक्ष से मिलकर राज्य में तीन स्तरीय आरक्षण व्यवस्था पेश किए जाने की मांग करने आए थे. आयोग के गेट के सामने एकत्र हुए […]

इलाहाबाद : पुलिस ने आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. ये प्रदर्शनकारी आयोग के अध्यक्ष से मिलकर राज्य में तीन स्तरीय आरक्षण व्यवस्था पेश किए जाने की मांग करने आए थे.

आयोग के गेट के सामने एकत्र हुए आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन स्तरीय आरक्षण नीति अपनायी है और उसी को अदालत ने सही ठहराया है. प्रदर्शनकारी इस बात पर जोर दे रहे थे कि वे आयोग के अध्यक्ष को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित करना चाहते हैं ताकि यहां भी इसी प्रकार की नीति फिर से लागू की जा सके जिसे इस साल के शुरु में समाजवादी पार्टी सरकार के दबाव के कारण वापस ले लिया गया था.

जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति देने से इनकार कर दिया तो आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं ने कथित रुप से बलपूर्वक परिसर के भीतर घुसने का प्रयास किया जिस पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें