मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही. विधानसभा चुनावों के नतीजे तथा अमेरिका में रोजगार रिपोर्ट से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 39 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.
विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने तथा डालर के मुकाबले रुपये में लगातार तीसरे दिन की तेजी से भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा. निवेशकों की मांग से बिजली उत्पादन तथा वितरण कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, पूंजीगत वस्तुओं, धातु बैंक शेयरों में भी तेजी का रुख रहा.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स कल के बंद के मुकाबले कमजोर होकर 20,922.45 अंक तक गिरने के बाद में 21,049.84 अंक तक चढ़ गया लेकिन अंत में यह 38.72 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,996.53 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल 249 अंक की तेजी आयी थी. तीन नवंबर के बाद सेंसेक्स का यह सबसे उंचा स्तर है.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.80 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,259.90 पर बंद हुआ. एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एस एक्स-40 भी 26.98 अंक की तेजी के साथ 12,454.12 अंक पर बंद हुआ.कारोबारियों के अनुसार हाल में हुए दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान विधानसभा के लिये हुए चुनावों के एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखये जाने का भी बाजार असर हुआ है. इन चुनावों के नतीजे रविवार को आने हैं. इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती का भी बाजार पर असर हुआ. कारोबार के दौरान अमेरिकी करेंसी के मुकाबले घरेलू मुद्रा 61.48 पर चला गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.