13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होगी रिंग बस सेवा

गया: शहर के लोगों को यातायात की सुविधा देने की दृष्टि से अब रिंग बस सेवा शुरू करने की तैयारी हो रही है. राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) की ओर से तैयार प्रोजेक्ट को निगम ने मंजूरी दे दी. गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी. इस […]

गया: शहर के लोगों को यातायात की सुविधा देने की दृष्टि से अब रिंग बस सेवा शुरू करने की तैयारी हो रही है. राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) की ओर से तैयार प्रोजेक्ट को निगम ने मंजूरी दे दी. गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी. इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में यातायात के लिए रिंग बस सेवा शुरू की जायेगी.

इसके लिए राज्य के चार शहरों को चयन किया गया है. इसमें बेगूसराय, मुंगेर, गया व राजगीर शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत बुडको ने शहर की ट्रैफिक व सड़क संरचना से संबंधित जानकारी मांगी है. बैठक में इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने व व्यवस्था से संबंधित सारी जानकारी निगम को उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. बोर्ड की यह बैठक मेयर व नगर आयुक्त दोनों की अनुपस्थिति में हुई. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने की. सचिव की भूमिका में अभियंता राकेश कुमार थे. बैठक में निगम के सभी पदाधिकारी और पार्षद मौजूद थे. इस दौरान एसएसपी कार्यालय के पास निगम की जमीन पर 15 लाख की लागत से प्रेस क्लब बनाये जाने पर भी सहमति बनी.

रोप-वे के लिए चल रहा काम
बैठक के दौरान डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गये एक और पत्र से मिली जानकारी को बोर्ड के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोप-वे की योजना तैयार की गयी थी. इसे लागू करने के लिए कई वार राज्य सरकार से मांग की गयी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से भेजे गये पत्र में बताया गया है कि ढुंगेश्वरी व ब्रrायोनि पहाड़ पर रोप-वे की योजना पर काम चल रहा है. विष्णुपद व करबला रोप-वे योजना पर सरकार जल्द विचार करेगी.

बैठक के दौरान कुछ देर के लिए माहौल तब बिगड़ गया जब मेयर व डिप्टी मेयर का पक्ष लेकर पार्षद लालजी प्रसाद व शशि किशोर शिशु के बीच जम कर बहस होने लगी. पार्षद शशि किशोर ने जयप्रकाश नारायण अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में आरोपित मेयर को मुद्दा बनाया तो दूसरी ओर लालजी प्रसाद ने अतुल अपहरण कांड की चर्चा छेड़ डिप्टी मेयर को घेरा. माहौल बिगड़ता देख अन्य पार्षदों ने दोनों के बीच का विवाद रोका. अन्य पार्षदों ने निगम में व्यक्तिगत मामले उठाये जाने पर नाराजगी भी जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें