पटना: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. हर दल अपने-अपने एजेंडे के अनुरूप रणनीति बनाने में जुट गया है. राजद विधायक दल की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शुक्रवार को होगी. सरकार की ओर से द्वितीय अनुपूरक बजट समेत लगभग आधा दर्जन विधेयक को विधानमंडल से पारित कराने की तैयारी है, वहीं विपक्षी कानून व्यवस्था, पटना सीरियल ब्लास्ट, बिजली, पानी व सुखाड़ से निबटने में सरकार की विफलता को मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.
ऑनलाइन सवाल पूछने की सुविधा : विधानसभा सचिवालय द्वारा भी सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने की तैयारी की जा रही है. बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार सदस्यों को ऑनलाइन सवाल पूछने की सुविधा दी गयी है. सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है. भारी संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा. सत्र के दौरान आर ब्लॉक गेट को विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के नोटिस को देखते हुए बंद रखा जायेगा.
आधा दर्जन विधेयक पेश होंगे : सरकार की ओर से विधानमंडल के चालू सत्र में आधा दर्जन अहम विधेयक लाया जायेगा. इनमें बिहार अग्निशमन सेवा अधिनियम 2013, बंगाल, आगरा, असम व्यवहार न्यायालय अधिनियम 1887 में संशोधन विधेयक 2013, बिहार विनियोग विधेयक 2013 प्रमुख हैं. नक्सली व आतंकी व सांप्रदायिक हिंसा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नया विधेयक गृह विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिसे मंगलवार को मंत्रिमंडल से सहमति मिलने के बाद सदन में पेश किया जायेगा. इसके अलावा लगभग एक दर्जन सेवा संवर्ग नियमावलियों को सदन के पटल पर रखा जायेगा. सत्र के दौरान ही 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लेखा प्रतिवेदन को महालेखाकार ने तैयार किया है, जिसे सदन के पटल पर रखा जायेगा.
राजद की अलग तैयारी : विपक्षी पार्टियों में राजद विधायक दल की बैठक शुक्रवार को होगी. मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी ने बताया कि सत्र के दौरान भाजपा-जदयू की नूरा कुश्ती को सदन में उजागर किया जायेगा. आतंकी हमले, कानून व्यवस्था, पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी के कार्यकाल में 50 करोड़ की सरकारी राशि की चपत को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा. इसके अलावा किसानों की समस्या यथा धान की खरीदारी नहीं शुरू होने, सूखा पीड़ित किसानों को राहत नहीं मिलने जैसे मसले को भी सदन के अंदर उठाया जायेगा.
विधानसभा में आज
विधानसभा की कार्यवाही, पूर्वाह्न् 11बजे से
अध्यक्ष का प्रारंभिक संबोधन
एकादश सत्र के लिए सदस्यों का मनोनयन एवं कार्यमंत्रणा समिति का गठन
औपचारिक कार्य
गत सत्र में पारित तथा अनुमत विधेयकों के विवरण को सदन के पटल पर रखना
विधान परिषद में आज
सदन की बैठक, पूर्वाह्न् 11 बजे से
शपथ या प्रतिज्ञान यदि कोई हो
सभापति का प्रारंभिक संबोधन
अध्यासीन सदस्यों की तालिका की घोषणा
अध्यादेशों की प्रतियों को सदन में रखना
अन्य नितांत कार्य,यदि कोई हो
शोक प्रकाश