23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डाक घर से होगी मोबाइल मनी ट्रांसफर

जमशेदपुर: अब डाकिया आपके घर पर मनीऑर्डरवाला फार्म लेकर नहीं आयेगा. मोबाइल पर मिले एसएमएस के आधार पर मनी ऑर्डर की राशि मिलेगी. एक जनवरी से डाक विभाग द्वारा मोबाइल मनी ट्रांसफर योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसके बाद कुछ ही सेकेंड में दूर-दराज से भेजा गया पैसा आपकों को मिल जायेगा. इस […]

जमशेदपुर: अब डाकिया आपके घर पर मनीऑर्डरवाला फार्म लेकर नहीं आयेगा. मोबाइल पर मिले एसएमएस के आधार पर मनी ऑर्डर की राशि मिलेगी. एक जनवरी से डाक विभाग द्वारा मोबाइल मनी ट्रांसफर योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसके बाद कुछ ही सेकेंड में दूर-दराज से भेजा गया पैसा आपकों को मिल जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर के वरिष्ठ डाकपाल एन सरकार ने बताया कि प्रारंभिक चरण में इस योजना को जमशेदपुर के 17 मुख्य डाकघर से संचालित किया जायेगा. इसके लिए सभी डाकघरों में सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर लिया गया है.

कैसे होगा भुगतान
मनी ऑर्डर फार्म पर पैसा भेजने वाले ग्राहक को अपना पूरा नाम पता व पैसा पाने वाले का मोबाइल नंबर अंकित करना होगा. विभाग द्वारा मनीऑर्डर बुक करते समय संबंधित जिले के पोस्ट मास्टर व उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस कर गुप्त कोड जारी किया जायेगा. पैसा पाने वाले उपभोक्ता को पोस्ट मास्टर के गुप्त कोड से इसका मिलान कराना होगा. साथ ही अपना आइडी प्रूफ भी जमा करना होगा, जिसके बाद संबंधित उपभोक्ता को तुरंत भुगतान कर दिया जायेगा. जमशेदपुर में इलेक्ट्रिॉनिक मनीऑर्डर सेवा भी चलायी जा रही है. इसका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को दूसरे दिन हर हाल में पैसों को भुगतान कर दिया जाता है.

किन-किन राज्यों में शुरू होगी यह योजना
झारखंड समेत देश के पंद्रह राज्यों और यूपी के ग्यारह जनपदों में इसकी शुरूआत हो रही है. इसमें कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओड़िशा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा को शामिल किया गया है.

लोगों को है इंतजार
जमशेदपुर के सभी प्रमुख 17 पोस्ट ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर दिया गया है. इसकी जांच भी कर ली गयी है. इस सेवा के बाद अब लोगों को पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवा का इंतजार भी रहेगा.

एन सरकार,वरिष्ठ डाकपाल,जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें