वांटेड, राइडी राठौर और रमैया वस्तावइया जैसी रिमेक फिल्में बना चुके अभिनेता और निर्देशक प्रभुदेवा की अगली फिल्म ‘आर…राजकुमार’ आज रिलीज हो रही है.यह फिल्म कई माइनों में खास है.
पहली बार प्रभुदेवा किसी ऑरिजिनल स्क्रिप्ट के साथ दर्शकों के साथ सामने आ रहे हैं, दूसरी ओर पहली बार शाहिद और सोनाक्षी की जोड़ी पहली बार दर्शकों के सामने आ रही है, साथ ही शाहिद पहली बार प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं, और पहली बार उन्हें एक एक्शन फिल्म में देखा जाएगा. इसके अलावा संगीत निर्देशक प्रीतम के साथ भी प्रभु पहली बार काम कर रहे हैं. प्रीतम ने पैर थिरकाने वाली धुनें तैयार की हैं.
आर राजकुमार का गीत संगीत पक्ष पहले ही सुपरहिट हो चुका है. प्रभुदेवा की इस फिल्म का नाम पहले रैंबो राजकुमार था, जिसे बाद में छोटा करकेआर…राजकुमारकर दिया गया.