रांची: विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता बिना सुरक्षा के घूम रहे हैं. बतौर स्पीकर मिलनेवाली सुरक्षा उन्होंने लेने से इनकार कर दिया है. वह पिछले दो दिनों से बिना सुरक्षा के ही विधानसभा जा रहे हैं.
मालूम हो कि स्पीकर ने अपने क्षेत्र सारठ से ही सुरक्षाकर्मियों को रांची भेज दिया था. वह विभिन्न जिलों द्वारा प्रोटोकॉल पालन नहीं किये जाने से नाराज हैं. इस संबंध में डीजीपी को भी पत्र लिखा था.
इधर, शुक्रवार को सरकार के आला अधिकारियों की बैठक विधानसभा में बुलायी गयी है. बैठक में मुख्य सचिव आरएस शर्मा, डीजीपी राजीव कुमार सहित कई अधिकारी भाग लेंगे. इसमें स्पीकर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा जायेगी. विभिन्न जिलों में प्रोटोकॉल और सुरक्षा में हुई चूक पर भी अधिकारी पक्ष रखेंगे. बैठक में विधानसभा सचिव अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.