19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू: पीएलएफआइ के जोनल कमांडर लक्ष्मण सहित आठ गिरफ्तार

इंसास, एके 47 समेत आठ हथियार बरामदमेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के जोनल कमांडर शिवशंकर यादव उर्फ लक्ष्मण जी उर्फ लक्ष्मण यादव समेत आठ उग्रवादियों को पकड़ा है. उनके पास से हथियारों का जखीरा मिला है. उनके पास से पुलिस से लूटी गयी इंसास राइफल, दो एके 47 […]

इंसास, एके 47 समेत आठ हथियार बरामद
मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के जोनल कमांडर शिवशंकर यादव उर्फ लक्ष्मण जी उर्फ लक्ष्मण यादव समेत आठ उग्रवादियों को पकड़ा है. उनके पास से हथियारों का जखीरा मिला है. उनके पास से पुलिस से लूटी गयी इंसास राइफल, दो एके 47 समेत आठ हथियार, 190 गोलियां, 12 मोबाइल, बिंडोलिया, पिट्ठ, वोटर आइडी कार्ड बरामद हुए हैं. कुछ दिन पहले ही पलामू पुलिस ने लक्ष्मण यादव के खिलाफ पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चार दिसंबर की रात पांकी के पुरुषोत्तमपुर गांव से इन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को पीएलएफआइ के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.
जिला पुलिस बल की बड़ी कामयाबी : एसपी श्री सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी पीएलएफआइ का हथियारबंद दस्ता बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पांकी के पुरुषोत्तमपुर गांव में रुका हुआ है. पुलिस निरीक्षक इंद्रासन चौधरी व थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. छापामारी अभियान में सीआरपीएफ की मदद नहीं ली गयी. जिला पुलिस बल ने ही इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

रांची, खूंटी में भी सक्रिय था दस्ता : एसपी ने बताया कि पीएलएफआइ का यह दस्ता रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार व चतरा इलाके में भी सक्रिय था. जो उग्रवादी पकड़े गये हैं, उनमें पांच लोहरदगा, दो लातेहार और एक पलामू के रहनेवाले हैं. पुरुषोत्तमपुर में सभी उग्रवादी गणोश यादव के घर पर ठहरे थे. पुलिस ने पूरे घर की घेराबंदी कर ली, तो उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिये. पूछताछ में लक्ष्मण ने संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

कल डीजीपी के हाथों पुरस्कृत होंगे जवान : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ सफलता हासिल करनेवाले पांकी के पुलिस निरीक्षक इंद्रासन चौधरी, थाना प्रभारी राजेश मंडल व जिला पुलिस के बल के जवान पुरस्कृत होंगे. शनिवार को डीजीपी राजीव कुमार मेदिनीनगर आयेंगे और जवानों व पदाधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे.

रांची, खूंटी में भी सक्रिय था दस्ता

लक्षमण पर पांच लाख के इनाम का प्रस्ताव था

पुलिस से लूटी गयी थी इंसास राइफल

पांकी के पुरुषोत्तमपुर से हुई गिरफ्तारी

एक पलामू, दो लातेहार व पांच लोहरदगा के

जो उग्रवादी पकड़े गये
पीएलएफआइ के जोनल कमांडर शिवशंकर यादव उर्फ लक्ष्मणजी रामजीत सिंह, राजकिशोर सिंह वीरेंद्र सिंह, अरुण खरवार,नरेश यादव उर्फ निशांत जी, लवकेश यादव उर्फ रवि यादव व मंटू यादव

बरामद हथियार

इंसास राइफल 1

एके 47 राइफल 1

देसी राइफल 5

देसी पिस्तौल 1

कारतूस 190

(12 मोबाइल भी जब्त)

लक्ष्मण पर बैंक मैनेजर अपहरण समेत 17 मामले
एसपी ने बताया कि 27 जुलाई को पांकी की एसबीआइ शाखा के मैनेजर पीके सिंह सहित तीन कर्मियों के अपहरण की घटना का मुख्य आरोपी लक्ष्मण यादव ही था. वह 17 कांडों का आरोपी है. इलाके के लिए आतंक का पर्याय था.

पलामू में पीएलएफआइ पूरी तरह से ध्वस्त
‘‘पलामू में पीएलएफआइ पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. पांकी इलाके में पीएलएफआइ व भाकपा माओवादियों के बीच सांठगांठ था, क्योंकि दोनों संगठन में एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. उग्रवादी रौशन का मामा नकुल यादव माओवादी सेंट्रल कमेटी का सदस्य है.

नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें